भोपाल। राजधानी की अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने युवती का पीछा कर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती एक अस्पताल में काम करती है। टीटी नगर इलाके में रहने वाला युवक काफी दिनों से युवती का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। युवती ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक की हरकतें बंद नहीं हुई। शुक्रवार शाम को उसने एक फिर पीछा कर परेशान किया तो पीडि़ता ने थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / अरेरा हिल्स थाना का मामला, युवती को परेशान करने वाले युवक पर केस दर्ज