आम सभा, भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की इस बैठक में जनप्रतिनिधि कमिश्नर और प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर से कोरोनावायरस एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई निर्देश दिए जिसमें यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 से 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे इसके साथ ही मेले का आयोजन प्रदेश में नहीं किया जाएगा और ना ही कोई रैली होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं सब से अपील करता हूं कि जो टेस्ट के लक्ष्य दिए गए हैं वह पूरे हो सैंपल देने में कोई मना ना करें, टीकाकरण से कोई छूटे ना, मेरी सब से अपील है गांव को केन्द्रित करके कार्य करें यह बात उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़ी सभा का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा खेल गतिविधियां 50% खिलाड़ियों के साथ हो सकेंगी।