– 3100 दीपो से जगमगाया मंदिर परिसर
आम सभा, संजय नेम, भोपाल। श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा धन्वन्तरी जयंती के शुभ अवसर पर बाबा बटेश्वर का विशेष श्रृंगार कर दीपोत्सव मनाया गया । समिति के संयोजक संजय अग्रवाल प्रमोद नेमा ने बताया कि आज गुरुवार को प्रातः धन्वन्तरी जयंती एवं धनतेरस प्रदोष व्रत के अवसर पर बाबा बटेश्वर का गन्ने के रस एवं शाम को विजया तथा दूध से रुद्राभिषेक किया गया रात्रि में हीरे जवाहरात सोने की माला एवं चांदी का मुकुट पहना कर बटेश्वर एवं माँ गौरा का विशेष श्रृंगार कर इकतीस सौ दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के बाद रात्रि 9 बजे महाआरती हुई. मंदिर के प्रकाश मालवीय ने बताया कि भक्तों को विना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया.