आम सभा, भोपाल। असंगठित एवं कमजोर वर्ग के श्रमिकों में शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता का प्रसार करने, कोरोना के लिए निवारक होम्योपैथिक दवा वितरण एवं जीरो बैलेंस पर भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का लाभ पहुंचाने जैसे कार्यक्रमों के पांचवे चरण बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थाओं के माध्यम से एकता नगर, गोविंदपुरा में सम्पन्न हुआ।
माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ ही दो दिवसीय श्रमिक जागरूकता शिविर के समापन समारोह में सतेन्द्र कुमार, महासचिव, बिहार सांस्कृतिक परिषद्, डायरेक्टर, थ्रिफ्ट भेल, भोपाल एवं उपाध्यक्ष-भारतीय मजदूर संघ, भेल, भोपाल ने उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय को समाज सेवा के विभिन्न आयामों के द्वारा श्रमिकों एवं निर्धनों के सर्वंगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कार्य योजनाओं की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत किया। श्री सतेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों से कार्यक्रम का फीडबैक लिया जिसमे कई मातृशक्ति ने स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने को प्रोत्साहित हुई।
कुछ वालिकायों ने कहा कि मुझे स्वाबलंबी होने के लिए रोजगरमुखी प्रशिक्षण लाभदायक रहा हम आगे बढ़कर कार्य करेंगे। कई प्रतिभागियों ने कहा कि मुझे शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता हुई है जिसका लाभ से हमारे जीवन स्तर में सुधार होगा। सतेंद्र कुमार ने बताया कि आज डिजिटल इंडिया के जमाने मे सभी नागरिकों का अपना बैंक खाता होना अतिआवश्यक है। जो लोग किसी कारणवश अभी तक खाता नहीं खुलवा पाये है उनके लिए आज बैंक उनके दरवाजे पर है, आज अस्पताल उनके दरवाजे पर है एवं प्रशिक्षण के लिए बोर्ड उनके दरवाजे पर है अतः लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए। अब तक इक्यावन हजार से अधिक लोगो को दवा वितरित किया जा चुका है, 480 मातृशक्तियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है एवं 700 से अधिक लोगो का बैंक खाता हेतु आवेदन प्राप्त किया जा चुका है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए दतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के शिक्षा अधिकारी सुधीर वाड़ीवा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में लोगों को शासकीय योजनाओं, कोरोना से बचाव, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की योजनायें, स्व सहायता समूह इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है साथ ही प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात सभी बैच के 40-40 प्रतिभागियों को डी. बी.टी. के माध्यम से 400/- मानदेय का भुगतान सीधे प्रतिभागियों के खाते में किया जायेगा।
डॉ. पी. एस. सिन्हा, विभागाध्यक्ष, शास. होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं अस्पताल ने वैश्विक आपदा कोरोना के बचाव में सार्थक एवं प्रमाणित होम्योपैथिक “आर्सेनिक एल्बम-30” दवा के महत्त्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने सरस्वती मंदिर शासकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, बरखेडा, भोपाल में किसी भी बीमारी का निशुल्क उपचार एवं दवा उपलब्ध होने की जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर अरुण विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्टिजन वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन (AWO) नई दिल्ली द्वारा उपस्थिति प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को बहुमुल्य मार्गदर्शन के साथ – साथ सफलता के आयामो से परिचित कराया गया। एसबीआई मुख्य प्रबंधक द्वारा बताया कि निर्धनों की सहायता के लिए जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है। खाता खुल जाने के बाद के नाममात्र की राशि का भुगतान करके भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा योजना एक रुपये प्रतिदिन व एक रूपये प्रति माह में चार लाख रुपया का बीमा का लाभ लिया जा सकता है।
अपने मुख्य आतिथ्य के उद्बोधन में उन्होंने सतेन्द्र कुमार के भागीरथी प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं सामाजिक विकास में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को प्रशिक्षण के द्वारा जीवन के विकास के महत्व को समझाया। उन्होंने शासकीय योजनाओं के बैंक खाता की आवश्यकता को रेखांकित किया साथ ही उपस्थित जनता को इन योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ लेने के आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन भेल नगर सलाहकार समिति के सदस्य रामनंदन सिंह ने किया एवं आभार मानसी सिंह ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य से अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हरिशंकर प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, ऋषभ, मीनू राजपूत, मथुरा बाई उर्मिला मिश्रा, काजल राजपूत, अभिषेक एवं कार्यकर्तागण ने सहयोग किया।