आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। बुधवार सुबह नगर के बार्ड 09 मातामड़ मोहल्ले में एक मकान में तार स्पार्किंग के कारण आग लग गई। तब नगरपालिका की दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली की तार में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है। कमरे के अंदर करीब दो लाख की लागत से रखी चंदेरी साड़ियां, कपड़े समेत अन्य सामान जल गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित मकान मालिक के बयान दर्ज किए हैं।
राजेश कोली पुत्र कामता प्रसाद कोली उम्र 38 वर्ष के घर में बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे आग लग गई। घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने कमरे के बाहर थे। जब घर के किसी सदस्य ने घर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उसने इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी। घरवालों का शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी मदद के लिए उनके घर की ओर भागे।पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि पानी डालने के बावजूद भी न बुझ सकी। बाद में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।