आम सभा, भोपाल। फरियादी आनंद भार्गव पिता सुरेन्द्र कुमार भार्गव उम्र 32 साल निवासी एम 115 रीगल पैराडाईस अवधपुरी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं उक्त लिखाये पते पर निवास करता है एंव IDFC बैंक में मेनेजर के पद पर एमपीनगर भोपाल में कार्यरत हूँ। मैं दिनांक 24.10.2020 को दोपहर 12.00 बजे करीबन अपने परिवार सहित अपने गाँव गुना गृह निवास माता पूजन करने के लिये गया था जाते समय मैने अपनी गाडी बाइक बजाज पल्सर 150 जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP 08 MF 9368 इंजिन नम्बर DH GB TF 75126 चैचिस नम्बर MD2DHDHZZTCF87564 मॉडल वर्ष 2010 कलर ब्लेक रीगल पैराडाईस पार्किंग में रख दी थी। जिसकी कीमत करीबन 30,000 रुपये थी।
जो आज दिनांक 28.10.2020 को दोपहर 01.00 बजे गुना से वापस आया तो देखा कि मेरी बजाज पल्सर गाडी जहाँ खडी थी वहाँ पर नही है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 477/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त चोरी गये वाहन की तलाश पतारसी सीसीटीवी कैमरे मे आये फुटेज के आधार पर की गयी जिसमे एक लडका पल्सर मो.सा. चोरी कर ले जाते दिखा जिसका हुलिया पूर्व स्कूटी चोरी करने वाले नाबालिक लडके जैसा होने से उक्त लडके को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर चोरी गयी मो.सा. पल्सर चोरी करना स्वीकार किया एवं मो.सा. बरामद कराया है। नाबालिक बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी उनि विजय त्रिपाठी, सउनि रघुनाथ शर्मा, महिला प्रआर.2743 सुषमा सिंह ,आर.2647 विनय शर्मा व आर.3171 रोहित मिश्रा व्दारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर सफलता हासिल की गयी है।