– आइपीएल मैच का सट्टा लेते हुए 05 आरोपियों के कब्जे से 01 टीवी रिसीवर और 02 रिमोट, मोबाइल डायरी व पेन व नगदी 10,350/- रूपये जप्त किया
– आईपीएल मैच पर क्राइम ब्रांच भोपाल की लगातार कार्यवाही जारी है माह अक्टूबर में सट्टे के कुल 08 प्रकरणों में 30 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 8,46,550/- जप्त किये जा चुके है।
आम सभा, भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के जरिये अलग-अलग सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जैन ट्रेडर्स बाबिया कला में दुकान संचालक अपने गोडाउन में बाहर से ताला लगा अंदर बने चेम्बर में टी0व्ही0 पर देखकर क्रिकेट दिल्ली और चैन्न्ई के बीच खेले जा रहे मैच पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे है।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान जैन ट्रेडर्स बाबिया कलां के पास जाकर गोडाउन की बाउंड्री की आड़ से छुपकर देखा, जहां जैन ट्रेडर्स बाबिया कला पर अपने गोडाउन में बाहर सांकल कुंदा लगा है और अंदर बने चेम्बर में टी0व्ही0 पर देखकर दिल्ली और चैन्नई के बीच खेले जा रहे मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे थे, वहां पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों के कब्जे से 01 टीवी रिसीवर और 02 रिमोट, मोबाइल डायरी व पेन व नगदी 10,350/- रूपये जप्त कर प्रकरण में विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।
गिरफतार आरोपियों की जानकारी :-
01. लाल सिंह पिता भवानी सिंह पटेल, पता- 02, कोपल कॉलेज बरखेड़ी कलां, रातीबड़, भोपाल।
02. अंकित अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल, पता- 900, कोटरा सुल्तानाबाद, कमला नगर, भोपाल।
03. रोहित जैन पिता अनिल कुमार जैन, पता- बी 69 कोटरा सुल्तानाबाद, कमला नगर, भोपाल।
04. रंजीत पटेल पिता भवानी सिंह पटेल, पता- 02, कोपल कॉलेज बरखेड़ी कलां, रातीबड़, भोपाल।
05. विजय कुमार पिता आर0एस0 ठाकुर, पता- 447, रोहित नगर, चूनाभट्टी, भोपाल।