आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।नगर के बीच बीच फुहारी जी मंदिर के पास शैलेश कठरिया के मकान पर आज गैस सिलेंडर से आग लग गई जिसमें किचन में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया मोहल्ले वालों ने गैस सिलेंडर पर बजरी एवं फट्टे-बोरे डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया वही आसपास के लोगों ने आधा दर्जन से अधिक फायर सिलेंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया इसके साथ ही नगरपालिका फायर बिग्रेड गाड़ी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गई जिससे आग पर पूर्ण तरीके से काबू पाया गया।
इसके साथ ही गुरुकृपा इंडेन गैस एजेंसी के संचालक एवं उनकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई उन्होंने भी आग बुझाने में सराहनीय काम किया । जिस तरह से आग पर काबू पाया गया उसमें नगरपालिका गैस एजेंसी एवं पड़ोसियों का सराहनीय योगदान रहा जैसे जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई यदि आप पास तुरंत कभी नहीं पाया जाता तो तो वार्ड में बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।