आम सभा, ग्वालियर। ग्वालियर में विगत दिनों आवेदिका द्वारा उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने के संबंध में एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के समक्ष प्रस्तुत किया था। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम सतेन्द्र सिंह तोमर और डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर को क्राइम ब्रांच की टीम से शिकायत कि जांच कराने के लिए निर्देशित किया।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फेसबुक मुख्यालय से संपर्क कर फर्जी फेसबुक आईडी को बंद करवाया गया एवं जानकारी प्राप्त कर उक्त आवेदन पर थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पता चला कि उक्त आईडी आरोपी कृष्ण मुरारी पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम अलापुर तहसील कैमगंज जिला फरूखाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा बनाई गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को 8 जून को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।