आम सभा, भोपाल : कोरोना महामारी के बीच देश मे गरीब तबके को रोजगार के संकट से जूझना पड़ा है। वही इसके चलते कई परिवारों के पास दो जून के भोजन की व्यवस्था नही हो पा रही है। ऐसे में जरुतमंदों तक समाजसेवी आगे आ रहे है।
भोपाल रायसेन रोड स्थित कैलाश परिसर में मैहर जागृति मंच के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहरा के नेतृत्व में गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक श्रीमती कृषणा गौर द्वारा 251 परिवारों को शनिवार को सूखा राशन वितरित किया गया।
इस मौके पर श्रीमती गौर ने कहा कि आज इस आपात स्थित में गरीबों के लिए सरकार मदद करने आगे आई है। लेकिन समाज के लोग भी पीछे नही है जो कि सराहनीय है। इस मौके पर भारतीय मछुआरा संघ के प्रदेश सचिव, बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय, गुप्ता महा संघ के अशोक गुप्ता के साथ-साथ कैलाश परिसर के संचालक योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी मौजूद रहे