आम सभा, भोपाल : पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली, पु.अ.(दक्षिण) साई कृष्ण थोटा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन.02 संजय साहू व नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्या नगर संभाग सुरेश दामले के मार्गदर्शन में दीगर जिलो से अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 03.06.2020 को भोपाल विदिशा रोड पर थाना सुखी सेवनिया पर दो व्यक्ति सनी चौहान पिता प्रमोद चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन भोपाल एवं जावेद खान पिता जाहिद खान उम्र 24 साल निवासी मकान नंबर 731 ईडब्ल्यूएस नॉर्थ टीटी नगर भोपाल के पास से कुल 40 क्वार्टर देसी शराब के जिसकी कुल कीमत करीब 3500 की मिली, जिनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।