Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / मोबाईल लुट के आरोपीयो को थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल / मोबाईल लुट के आरोपीयो को थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : दिनांक 03 जून 2020- अतिरक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा लुट की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण सांई कृष्णा थोटा, अति0 पुलिस अधीक्षक जोन – 2 संजय साहु, नगर पुलिस अधीक्षक गोविन्दपुरा संभाग अंकित जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मिसोद संभाग अनील त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लाकडाउन खुलने के प्रथम दिन लहारपुर रोड बरखेड़ा पठानी में हुई लुट की घटना को रोकने हेतु विशेष दल का गठन किया गया।

घटना विवरण – थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 01/06/2020 को लहारपुर रोड बरखेड़ा पठानी गोविन्दपुरा भोपाल में फरियादीया मानसी छलोत्रे पिता अशोक छलोत्रे उम्र 20 वर्ष नि. ईडब्लूएस ५३ लहारपुर, बागमुगालिया कटारा हिल्स भोपाल सायः करीब 18.10 बजे लहारपुर रोड पर ठहल रही थी, उसी वक्त दो अज्ञात मोटर साईकल सवारो द्वारा फरियादीया का सैमसंग मोबाईल फोन लूट कर ले गये। फरियादी द्वारा बताये गये घटना विवरण अनुसार पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना 02 आरोपी प्रशीष चराटे तथा रतीश गिरी निवासी बागमुगालिया भोपाल को गिरफ्तार कर लुट का मशरूका सैमसंग मोबाईल किमती 13000/-रू बरामद तथा घटना में प्रयुक्त सिल्वर पल्सर बाईक क्र. MP04 QS 5104 जप्त किया गया।

आरोपीयो का तरीका ए वारदात –

आरोपीगण नशे की हालत में प्रशीष चराटे पल्सर बाईक चला रहा था तथा रतीश गिरी ने अपनी शर्ट उतार कर नम्बर प्लेट को कपड़े से छुपा दिया था तथा सूने सड़क पर रेकी कर अकेली जा रही लड़की के हाथ से मोबाईल छीन कर एम्स रोड की तरफ भाग गये।

आरोपी की सामाजिक स्थिति –

आरोपी प्रशीष चराटे पिता सिद्धार्थ चराटे उम्र 23 वर्ष नि. 347 बागमुगालिया नियर ग्यान गंगा स्कुल के पास भोपाल का रहने वाला है। आरोपी के माता पिता भी यही रहते है।आरोपी का जन्म यही हुआ तथा बदमाश 12 वी कक्षा तक भोपाल में ही शिक्षा ग्रहण किया। बदमाश के पिता को पैरेलाईसिस है। आरोपी शराब पीने, व गांजा पीने का शौकिन है। दुसरा आरोपी रतीश गिरी पिता ईश्वर गिरी उम्र 20 वर्ष नि. नोबल स्कुल के पास 16 एकड़ नई बस्ती बागमुगालिया भोपाल का रहने वाला है। आरोपी के माता पिता भी यही रहते है । आरोपी का जन्म यही हुआ तथा बदमाश निरक्षर है। बदमाश एमपी नगर से लहारपुर तक आटो चलाता है। आरोपी शराब पीने, व गांजा पीने का शौकिन है।

थाना गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन व निर्देशानुसार घटनास्थल के आसपास के प्राप्त फुटेज व तकनीकी सहायता की मदद ली गयी पुर्व लुटेरो से भी हुलिये के सम्बन्ध में पुछताछ की गयी तथा पल्सर का प्रयोग करने वाले अपराधी दल से सुचना संकलन की जाकर 01 संदिग्ध प्रशीष चराटे को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर अपने दोस्त रतीश गिरी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी गोविन्दपुरा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी कटारा हिल्स पुणेन्द्र सिंह, सउनि वासुदेव सविता, आर. राघवेन्द्र भास्कर, आर. अविनाश राय, आर. शैलेन्द्र तोमर तथा थाना कटारा हिल्स से आर. नरेन्द्र गिरी, आर. निर्मीश त्रिपाठी, आर. योगेश फलान की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण –

(1) आरोपी प्रशीष चराटे पिता सिद्धार्थ चराटे उम्र 23 वर्ष नि, 347 बागमुगालिया नियर ग्यान गंगा स्कुल के पास भोपाल।

(2) आरोपी रतीश गिरी पिता ईश्वर गिरी उम्र 20 वर्ष नि. नोबल स्कुल के पास 16 एकड़ नई बस्ती बागमुगालिया भोपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)