आम सभा, भोपाल : बाणगंगा क्षेत्र निवासी वार्ड नंबर 25 के धर्मेंद्र शाह एवं उनकी टीम निरंतर गरीबों को खाना राशन की सुविधाएं एवं अन्य पहुंचा रही है किसी भी चीज की परेशानी ना हो इसलिए वह घर घर जाकर उन्हें राशन पानी एवं अन्य सुविधाएं दे रही है, रोज 500 लोगों का खाना बन कर गरीब स्थलों पर एवं झुग्गी बस्तियों के इलाके में जा जाकर खाना वितरित कर रही है.