आम सभा, भोपाल ।
कोरोना महामारी से पीड़ित मजदूर देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर जा रहे लेकिन उनकी समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी द्वारा ऐसे परेशान मजदूरों की निरंतर सेवा की जा रही है उनको ठंडा पानी स्नैक्स फ्रूट व अलग अलग खाद्य सामग्री निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है ।
भोपाल इंदौर राजमार्ग बायपास पर सामग्री का वितरण किया गया अधिकांश मजदूर महाराष्ट्र से आ रहे थे जो यूपी सहित विभिन्न शहरों में जा रहे थे उनको श्री ज्ञानचंदानी द्वारा ठंडा पानी, स्नैक्स, फल-फ्रूट व अन्य खाद्य सामग्री देकर उनके हालचाल पूछें व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कपड़ा एसोसिएशन की टीम द्वारा 2 महीने से प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं और उनसे मिलकर उनको इस महान कार्य को देखकर बहुत खुश हुए और उनको दिल से धन्यवाद भी किया. इस अवसर पर अनिल असवानी, किशोर साधवानी, धीरज गोस्वामी, भरत असवानी, अमित रावतानी, हरीश लखानी, रमेश वाधवानी, संजय आसमानी, गोवर्धन रायसिंघानी, रामभरोसे राठौर, नीतेन्द्र त्यागी, महेश नागर, वीर सिंह मेवाडा, मौजूद थे।