आम सभा, भोपाल : 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देशवासियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे नौ मिनट तक लोगों ने अपने घरों के बाहर दीपक-मोमबत्ती, टाॅर्च, फ्लैश लाइट जलाई। हर आम से लेकर खास लोग इस मुहिम से जुड़े। युवाओं ने शंख-झांझर भी बजाई। भारत माता जय और जय श्री राम के नारे लगाए। 9 मिनट तक देशभर में दिवाली जैसा नजारा दिखा।
भोपाल में 9 बजते ही पूरे शहर में अंधेरा छा गया। लोगों ने पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ एकजुटता के आह्वान को दीपावली उत्सव की तरह मनाया। हर घर रोशन हुआ, माेबाइल टार्च, मोमबत्ती, दीये लेकर लोग घरों की छत, बालकनी में खड़े हो गए। लोग यहीं नहीं रुके, उन्होंने 9 मिनट तक शंख, डमरू और घंटियां बजाते रहे। लोगों ने पटाखे फोड़े और जश्न मनाया। 9 मिनट के लिए ऐसा लगा जैसे दीवाली मनाई जा रही हो। असल में, ये रोशनी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों का अपार समर्थन और एकजुटता थी।