– जिला कांग्रेस कमेटी के धरना आंदोलन में केंद्र सरकार पर बरसे कांग्रेसी
शाजापुर। प्रदेश में 15 सालों तक राज करने वाली भाजपा सरकार ने अपनी आंखों पर पट्Þटी बांध रखी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार क्या बनी ये ऐसे पलटे जैसे गिरगिट का रंग। केंद्र सरकार कहती है कि देश में सब चंगा है और युवाओं को रोजगार मिला है। इन सावन के अंधों को सब हरा ही हरा दिखाई दे रहा है। जबकि वास्तविकता में न तो यहां रोजगार है और डिग्रियां लेने के बाद भी युवा आज रोजगार की तलाश मेें अपना समय गंवा रहे हैं। आलम ये है कि ये लोग प्रदेश की जनता को उसके हक से भी मोहताज कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जो वादे किए थे उसे पूरा किया है और हमारा वादा है कि एक भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। आज हम यहां जो हुंकार भरेंगे वो जनता की आवाज बनेगी और मनमानी करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त झोनल प्रभारी आरसी चौधरी ने बस स्टैंड पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए कही। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए एक वर्ष ही हुआ है और इस समयावधि में हमने सत्ता में 15 सालों तक रही भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा कई बार उजागर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अपने को किसान का बेटा और किसान हितैषी बताने वाले शिवराज मामा की सरकार में ही किसानों पर गोलियां चलाई गई थी और आज भी उन किसानों का परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के इंतजार में दिन गुजार रहा है।
हम उन्हें कहना चाहते हैं कि यह तो शुरुआत है आज यहां हमने अपनी आवाज बुलंद की है और आगामी दिनों में हम दिल्ली की सड़कों पर जनता की आवाज बनकर उतरेंगे और जनता के सामने इनकी वास्तविकता को उजागर करेंगे। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने सत्ता में आने के लिए जुमला दिया था कि वे रोजगार दिलाएंगे और महंगाई को कम करेंगे। लेकिन आज वास्तविकता सभी के सामने है। जनता आज भी महंगाई की मार झेल रही है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि चाय बेचने वाला आज लाखों का सूट बेच रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वास्तविकता में विकास किया है लेकिन यह विकास हुआ है उनका और पार्टी का और महंगाई आज भी जनता की कमर तोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि हम किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। भले ही यह लोग कितना ही जोर लगा लें जनता की आवाज को हुंकार बनाकर हम आमजनों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। धरना आंदोलन को जिला प्रभारी विपुल परमार, प्रहलादसिंह टिपानिया, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा, पूर्व जिला कांगे्रस अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबूखान खरखरे, मोह.बड़ोदिया अध्यक्ष अजबसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य दिनेश हुरकट, कमल मालवीय, वीरेंद्रसिंह गोहिल, आशुतोष शर्मा, याकूब खान, नरेश कप्तान, बालकृÞष्ण चतुर्वेदी, राजेश पारछे, मूसा आजम खान, कैलाश मटोलिया, केदारसिंह मेवाड़ा, चर्तुभुज तोमर, अमरसिंह गुर्जर, भेरुसिंह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, कमल चौधरी, सीताराम पवैया, रचना जैन, महेंद्रसिंह सेंगर, हिरेंद्र सिंह, नरेश्वर प्रताप, राजीव दुबे, भोजराज पंवार, मुकेश जैन, चंगीराम, बद्रीलाल भालोट, मंगल सिंह, वाजिद अली शाह, भेरुसिंह जी, बाबूलाल सोनी, रमेशचंद्र सेठ, धर्मेन्द्र धम्मा, सागर परमार आदि ने भी संबोधित किया। संचालन ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष इरशाद खान व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिन पाटीदार ने किया तथा आभार कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने माना। इस अवसर पर शादीपुरा सरपंच संजय कराड़ा, गंगाराम पटेल, कालूराम कुंडला, मेहरबानसिंह पटेल, देवकरण गुर्जर, पार्षद कैलाश गवली, सेवादल सदस्य रेखा देवी, नीलम शिवहरे, अकील वारसी, सत्या वात्रे, जहीर बिट्टा, श्याम गिरी, भूपेंद्र बुुंदेला, सलीम सदर, अंकित अम्बावतिया, श्याम नागर, सचिन शर्मा, विजेंद्र पाटीदार, सोहेल खान, जूनेद मंसुरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने दी। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने एसडीएम यूएस मरावी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।