आम सभा, भोपाल : आईईएस यूनिवरसिटी एवं क्रिस्प भोपाल के बीच स्टूडेंट्स वेल्फेयर एवं डेव्लपमेंट के लिए एमओयू स्थापित किया गया। एमओयू साइन सेरेमनी का शुभारंभ श्री मुकेश शर्मा, सीईओ, क्रिस्प भोपाल एवं इंजीनियर बी एस यादव, चान्सेलर, आईईएस यूनिवरसिटी द्वारा किया गया। एमओयू स्थापित करने का मुख्य उद्देश आईईएस यूनिवरसिटी के के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम साथ ही विशेषज्ञता के अपने संबंधित क्षेत्रों में छात्रों के बीच ज्ञान, कौशल, एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए साथ ही फ़ैकल्टि मेम्बर्स के लिए स्किल डेव्लपमेंट कोर्स के तहत एडवांस टेक्नालजी एवं मैनेजमेंट स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
एमओयू के तहत श्री मुकेश शर्मा ने बताया के इसके द्वारा आईईएस यूनिवरसिटी के के छात्रों को इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल एवं वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी साथ ही छात्रो को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए भी प्रशिक्षण मिलता रहेगा। ट्रेनिंग के समापन पर छात्रो को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएगे एवं आईईएस कैम्पस में में ही क्रिस्प द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम, स्किल डेव्लपमेंट कोर्स एवं सेमिनार आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
इंजीनियर बी एस यादव, चान्सेलर, आईईएस यूनिवरसिटी ने बताया की संस्था को क्रिस्प द्वारा मैंटर मिलता रहेगा। यह एमओयू सम्पूर्ण रूप से स्टूडेंट के विकास के लिए किया गया है जिसमे स्टूडेंट्स को आईईएस परिसर से ही देश विदेश के एक्स्पर्ट्स एवं टेक्नालजीस की जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही बताया के आईईएस द्वारा नेस्कॉम के तत्वधन में फ़ाउंडेशन स्किल इन आईटी ( एफ़एसआईटी ) से एमओयू किया है जिसके द्वारा छात्रो और फ़ैकल्टि मेम्बर्स को इंडस्ट्रीज़ के एक्सपेर्ट द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।