नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अभी भी प्रदूषण का कहर जारी है. यहां के लोगों को अभी तक दमघोंटू हवा से राहत नहीं मिली है. रविवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 253 खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. बात यदि लोधी रोड इलाके की करें तो यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम (मोड्रेट कटेगरी) में दर्ज किया गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) के मुताबिक, लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5, 212 और पीएम 10, 206 है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी. अधिकारियों के अनुसार, अगले दो दिनों में हवा की गति बढऩे के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है. विशेषज्ञों ने बताया था कि अगले 48 घंटों में प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ से सुधरकर ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंच सकता है, लेकिन 25 नवंबर के बाद स्थिति फिर से बिगडऩे की आशंका है.
शुक्रवार को दिल्ली में दोपहर दो बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया था . रोहिणी एक्यूआई 416 के साथ सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा था, जबकि बवाना में एक्यूआई 411 और आनंद विहार में 410 दर्ज किया गया था. इसके अलावा मुंडक (401), नरेला (401) और विवेक विहार (402) में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पाई गई थी. पड़ोसी जिले गाजियाबाद (400), ग्रेटर नोएडा (390) और नोएडा (384) में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा था. वायु गुणवत्ता के लिहाज से 201 से लेकर 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.