आम सभा, भोपाल : भारत के बीचो बीच बसा हृदय देश का मध्य प्रदेश विविध तीज त्यौहारों बोलियां पांच राज्यों से घिरा प्रदेश इन पंक्तियों को बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र में बच्चों के बीच पढ़ते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्रीमती सुधा दुबे ने मध्य प्रदेश के निर्माण प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा प्रमुख शिखर सतपुड़ा हिल स्टेशन पचमढ़ी प्रदेश की बोलियां बुंदेली निमाड़ी के बारे में बताते हुए उन्होंने सांची खजुराहो भीमबेटका जैसे दर्शनीय स्थलों को जानकारी ग्वालियर में लक्ष्मी बाई की समाधि तथा तानसेन के मकबरा का भी जिक्र किया प्रदेश के बारे में बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी उन्होंने दिए निदेशक महेश सक्सेना ने बच्चों को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आधिकारिक तौर पर केंद्र शासित क्षेत्र बन जाने से अवधेश अखंड हो गया है पूरे देश में एक संविधान एवं ध्वज एक हो गया है उन्होंने लोह पुरुष सरदार पटेल को भी याद किया श्रीमती राजकुमारी चोकसे ने ऐसे थे सरदार पटेल कविता पढ़ी कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मध्य प्रदेश के स्थापना पर्व की खुशी में पटाखे भी चलाएं इस अवसर पर हर्ष सक्सैना शैलेंद्र कुमार अनिल अग्रवाल मृदुल त्यागी एवं अन्य बच्चे उपस्थित थे