Tik Tok वीडियो बनाने की ललक किसी को इस हद तक ले जा सकती है कि उसकी जान भी चली जाए. जी हां, बाढ़ के पानी में स्टंट का वीडियो शूट कर टिक टॉक पर डालने की चाह ने एक लड़के की जान ले ली. स्टंट तीन दिन पहले का है लेकिन उसकी लाश गुरुवार को मिली. स्टंट का वीडियो अब जाकर सामने आया है. यह दर्दनाक हादसा बिहार के दरभंगा जिले का है. दरअसल, तीन दोस्त कासिम , अफजल और सितारे यूं तो सदर प्रखंड के अदलपुर गांव के रहने वाले थे लेकिन बाढ़ के पानी को देखने केवटी के लाला चौर पहुंच गए. बाढ़ के पानी को देख सभी ने तेज धार वाले बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरें लेने लगे. इतने पर इनका मन नहीं भरा तो tik tok के लिए तरह-तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका वीडियो बनाने लगे.
इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई और तीन दिन के बाद उसकी लाश को NDRF के साथ गोताखोर की टीम ने उसी जगह से ढूंढ निकाला, जहां उसने छलांग लगाई थी. घटना के बाद कई तरह के बाढ़ के पानी में स्टंट करने के वीडियो और फोटो इन लड़कों के सामने आए हैं. स्लो मोशन में फिल्माए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कासिम सड़क पर से दौड़ लगाते हुए एक पुल के पास तेज धार में बहाने वाले बाढ़ के पानी में कूद जाता है. जब कासिम पानी में कूदता है तब अफजल पुल की एक रेलिंग को पकड़ कर कासिम को बड़े गौर से देखता है जबकि तीसरा दोस्त मोबाइल से वीडियो बनाता रहता है.
कासिम जैसे ही पानी में छलांग लगाता है तो वह पानी में छटपटाने लगता है. तभी कुछ सेकंड बाद कासिम को बचाने के लिए अफजल भी पानी में कूद जाता है. पानी के तेज बहाव को चीरता हुआ कासिम किसी तरह किनारे लग जाता है लेकिन अफजल का नसीब साथ नहीं देता और वह पानी की गहराई में डूब जाता है.तब मोबाइल से तस्वीर बनाने वाला तीसरा दोस्त भी मोबाइल बंद कर अपने साथी की तलाश में पानी में छलांग लगा देता है. तभी वहां तमाशबीन कुछ और लोग भी पानी में कूद कर अफजल की तलाश में जुट जाते हैं.
तीन दिन के बाद अफजल की लाश को NDRF के साथ गोताखोर की टीम ने उसी जगह से ढूंढ निकाला. इस घटना से सबक लेते हुए दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बच्चे या व्यक्ति न सिर्फ बाढ़ के पानी से दूर रहे बल्कि ऐसे स्टंट न करें. इसके साथ-साथ बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी न भी लें.