छठे चरण के तहत आज (12 मई) दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान कई बड़े राजनेताओं ने मतदान किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. Lok Sabha elections में वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में हमने प्यार का और नरेंद्र मोदी ने नफरत का प्रयोग किया है. राहुल ने कहा कि प्यार जीतने वाला है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली क्षेत्र में औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. उनके साथ नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी व राहुल गांधी के करीबी अजय माकन भी मतदान केंद्र पर मौजूद रहे.
वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा गया है और इसमें सबसे जरूरी मुद्दा बेरोजगारी व किसानों की हालत है. साथ ही राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था का जो नुकसान हुआ है वह भी एक बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा राफेल का मामला और भ्रष्टाचार भी इस चुनाव का बड़ा मुद्दा है.