एनडीए ने आज बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। एनडीए के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के समय इसके तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मौजूद रहे। नामों के ऐलान के साथ ही कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया। बीजपेी के राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा गया है।
जानें बिहार एनडीए के उम्मीदवार की सूची
जदयू की सीटों पर उम्मीदवार:
वाल्मिकीनगर – वैधनाथ प्रसाद महतो
सीतामढ़ी – डां वरुण कुमार
झंझारपुर – राम प्रीत मंडल
सुपौल – दिलेश्वर कमैत
किशनगंज – महमूद अशरफ
कटिहार – दुलाल चंद गोस्वामी
पूर्णिया – संतोष कुमार गोस्वामी
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज – आलोक कुमार सुमन
भागलपुर – अजय कुमार मंडल
सीवान – कविता सिंह
बांका – गिरीधारी यादव
मुंगेर – राजीव रंजन सिंह
नालंदा – कौशलेंद्र कुमार
काराकाट – महाबली सिंह
जहानाबाद – चंद्रवेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
गया – विजय कुमार मांझी
भाजपा सीटों पर उम्मीदवार:
पश्चिमी चंपारण- डां संजय जयसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- श्रीमती रमा दैवी
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
दरभंगा- गोपालजी ठाकुर
मुजफ्फरपुर,- अजय निषाद
महाराजगंज- जनार्दन सिंह
सारण – राजीव प्रताप रूड़ी
उजियारपुर- नित्यानंद राय
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र – काम कृपाल यादव
आरा – राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह
लोजपा की सीटों पर उम्मीदवार
हाजीपुर – पशुपति कुमार पारस
जमुई – चिराग कुमार पासवान
समस्तीपुर – रामचंद्र पासवान
खगड़िया –
वैशाली – वीणा देवी
नवादा- चंदन सिंह
इससे पहले प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि नामों की घोषणा के समय एनडीए के तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मौजूद रहेंगे। वहीं, विशेष रूप से बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहेंगे। नामों की घोषणा के साथ ही एनडीए के वरिष्ठ नेता संवाददाताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मसलों पर बातचीत भी करेंगे।
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा। मतों की गणना 23 मई को की जाएगी। बिहार के कुल 7.06 करोड़ मतदाताओं में 3.73 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.32 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 2406 तीसरे लिंग श्रेणी के हैं, जो कि 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बिहार में 15.50 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सात चरणों में होंगे मतदान
सातों चरण का मतदान संपन्न हो जाने पर मतों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी। राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता वाले पटना साहिब में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा।
पहले चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा, जबकि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होगा।
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा, जबकि दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर के निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान संपन्न होगा।
पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में छह मई को मतदान संपन्न होगा। छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होगा।
हाई प्रोफाइल पटना साहिब के निर्वाचन क्षेत्र के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट में 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा।
दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव
इस आम चुनाव के साथ रोहतास जिला के डेहरी विधानसभा क्षेत्र और नवादा विधानसभा क्षेत्रों में भी उप-चुनाव संपन्न होंगे। नवादा विधानसभा सीट राजद विधायक राज बल्लभ यादव और डेहरी विधानसभा सीट इसी दल के विधायक इलियास हुसैन के दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हो गई हैं।