दैनिक आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर :
लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब प्रतीक्षा न करें और अभी से निर्वाचन की तैयारियों में जुट जाएं। अभी से सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से पूरा करें, ताकि काम में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। उन्हें अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी योजना बनाकर काम में जुट जाएं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई नोडल अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के प्रभारी शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, एडीएम संदीप केरकेट्टा, मुरार एसडीएम नरोत्तम भार्गव, एसडीएम ग्वालियर सिटी के के गौर, दिनेश शुक्ला सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश दिए हैं कि ‘रूल ऑफ लॉ’ का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। सभी विभाग अपने-अपने विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा है कि संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट आदि के तहत निरंतर कार्रवाई की जाएं। बैठक के दौरान सभी नोडल अधिकारियों से एक-एक कर चर्चा की। सभी से कहा है कि आगामी बैठक से सभी नोडल अधिकारियों के काम की समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी गतिविधियों की जानकारी अपडेट होती रहे, ताकि आम जन तक जानकारी पहुँचे। सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक एवं नियमानुसार किया जाए। बैठक में मतदान सामग्री वितरण कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करना, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, व्यय समिति का गठन, वीडियोग्राफी, चिन्हित प्रति तैयार करना, सुगम मतदान का डाटा अपडेशन, स्वीप गतिविधियों का आयोजन, बाउण्डओवर, जिला बदर आदि की कार्रवाईयों का भी चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी तत्परता से अभी से काम में जुट जाएं। काम में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। मतदान संबंधी कार्य में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जायेगी।
कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि सभी विभाग कर्मचारियों का डाटा रिमार्क के साथ भेजें, ताकि ड्यूटी उसी के अनुसार लगाई जा सकें। उन्होंने कहा तुरंत व्यय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा। यही समिति निर्वाचन व्यय का काम देखेगी। स्वीप के प्रभारी शिवम वर्मा से कहा कि स्वीप गतिविधियों का संचालन रचनात्मकता के साथ करें और अधिक से अधिक वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य बनाएं, ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर लें। दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का चार्ट बनाएं और जगह-जगह गतिविधियां आयोजित कराएं।