पाटीदार समाज ने की अपनी वेबसाइट लांच
भोपाल। पाटीदार समाज संगठन द्वारा सरदार पटेल स्मारक भवन जवाहर चौक में रविवार को लौहपुरुष वल्लभ भाई सरदार पटेल की मूर्ति काअनावरण किया गया। इस मूर्ति को आर्टिस्ट प्रकाश पाटीदार द्वारा तैयार किया गया है। कार्यक्रम में इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से परिचय किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल, किसान मप्र कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुजर, पूर्व मंडी अध्यक्ष भागीरथ पाटीदार, पार्षद रामबाबू पाटीदार, कांता पाटीदार और पार्षद मनोज पाटीदार उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज की वेबसाइट www.patidarsamajbhopalsadhi.com की लांचिंग की गई। साथ ही 29 घंटे 26 मिनट लगातार टैटू बनाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने वाले माही पाटीदार को और सरदार पटेल की मूर्ति का निर्माण करने वाले प्रकाश पाटीदार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
बच्चों और महिलाओं में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं में खेल व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज में सवाल जवाब लोगों के बीच हर्ष का कारण बने रहें। कार्यक्रम का संचालन सोनल और उर्वशी द्वारा किया गया। इस मौके पर पाटीदार समाज के अध्यक्ष डॉ. रमेश माधव ने समाज की गतिविधियों युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह मेडिकल कैम्प इत्यादी की जानकारी प्रस्तुत कीभी उऔर समाज के सचिव रमेश पाटीदार ने लोगों का आभार व्यक्त किया। गेम्स इत्यादि का संचालन पल्लवी ने किया। सोनाली दद्वारा समाज की गतिविधियों पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में संस्था के वर्ष 1997 के सात संस्थापक राजाराम गुजराती, डॉ. शंकर पाटीदार ,नर्मदा प्रसाद माधव, जगत नारायण नगीना, मुरलीधर पाटिल, राधाकृष्ण इन्दोरिया और खुशीलाल पाटीदार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।