Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल : ऑवरऑल टीम चेम्पियनशिप इन्दौर और भोपाल ने जीती

भोपाल : ऑवरऑल टीम चेम्पियनशिप इन्दौर और भोपाल ने जीती

भोपाल। म0प्र0 ताईक्वान्डो संघ, भोपाल के संयुक्त तत्वधान में 32वीं म0प्र0 राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं 05वीं कैडिट (बालक एवं बालिका) ताईक्वान्डो फाईट एवं कैडिट पुम्से प्रतियोगिता का उदघाटन आगा क्लब, पिपलानी भेल, भोपाल में आज अंतिम दिन की प्रतियोगिता के समापन्न में इन्दौर और भोपाल के द्वारा सबसे जादा पदक जीतकर टीम चेम्पियनशिप जीती वही दुसरे स्थान पर रायसेन एवं ग्वालियर रहा एवं पुम्से वर्ग में विदिशा जिला दुसरे स्थान पर और जबलपुर के द्वारा टीम का दबदबा बनाकर चेम्पियनशिप में अपना कब्जा किया।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय  आर.के.आर्य महाप्रबंन्धक भेल के मुख्यआतिथ्य में किया गया एंव अध्यक्षकता विजय सिंह, कुल सचिव, रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के द्वारा किया गया, इस अवसर पर विजय कठैत पूर्व महासचिव भेल स्पोर्टस कल्ब भेल, योगेन्द्र नाथ कोपल समाजसेवी सतेन्द्र सिह संचालक थ्रिप्ट सोसाइटी भेल विवके स्वामी विक्रम अवार्डी अनील सिगेवाड़ विजय वाथवी महेश रजक उपस्थित थे ।

यह आयोजन 11 से 13 जनवरी 2019 तक “भोपाल” जिला ताईक्वान्डो संघ के द्वारा तास क्लब एवं आगा क्लब, पिपलानी भेल, भोपाल के सहयोग से आगा क्लब बास्केटबाल मैदान पर संपप्प कराई गई। म0प्र0ताईक्वांडो संघ के महासचिव राजेश यादव ने बताया की प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 28 जिलों के 650 खिलाडियों एवं कोच/ मैनेजर के भाग लिया एवं प्रथम बार जनजाती कार्य विभाग की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रतियोगिता भारतीय ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के नियमानुसार संपन्न कराई गई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडियों का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियों को। 60 गोल्ड, 60 सिल्वर एवं 120 कास्य पदकों के साथ एक-एक टीशर्टस खेल प्रेमियों के सहयोग से प्रदान कि गई। समापन समारोह का संचालन अन्तराष्ट्रीय उदघोषक श्री दमोदर आर्य एवं विजय वाथवी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बालिका वर्ग में मुश्कान पाल, भोपाल एवं बालक वर्ग में मास्टर हरमन सिंह गील, ग्वालियर को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)