नई दिल्ली
अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के सामने अब भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को पेश होना होगा। वे इस मामले में फंसने वाले कुल चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुरेश रैना , युवराज सिंह और हरभजन सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है।
शिखर धवन से ईडी की पूछताछ
क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने एक बेटिंग ऐप के प्रमोशन मामले में बुलाया है। यह मामला 1xBet नाम के ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। आरोप है कि धवन ने सोशल मीडिया पर इस ऐप का प्रचार किया था। ED यह जानना चाहती है कि इस प्रमोशन में उनकी क्या भूमिका थी। इसलिए उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ईडी कर रही क्या जांच
आपको बता दें कि यह मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसके प्रचार में धवन की तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर विवाद भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल अधिकारियों के अनुसार, ED इस बात की जांच कर रही है कि क्या धवन की किसी भूमिका या सहमति के तहत यह प्रचार हुआ, और क्या इससे जुड़े वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आते हैं.
सुरेश रैना से भी हो चुकी पूछताछ
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में आठ घंटे से अधिक पूछताछ हो चुकी है. तब सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने एक ‘‘अवैध'' सट्टेबाजी ऐप (1एक्सबेट) से जुड़ी जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया. ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि ईडी इस ऐप से उनके संबंधों, इसके प्रचार से की गई कमायी और दोनों पक्षों के बीच संचार के माध्यम के बारे में पूछताछ करना चाहती है.
गूगल और मेटा से भी पूछताछ
एजेंसी ने हाल ही में इस जांच के तहत गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया था. उसने ‘परिमैच' नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ इसी तरह की जांच के सिलसिले में कई राज्यों में तलाशी भी ली थी. एजेंसी विभिन्न अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने या भारी मात्रा में कर चोरी का आरोप है. बाजार विश्लेषण कंपनियों और जांच एजेंसियों के अनुमान के अनुसार, ऐसे विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के लगभग 22 करोड़ भारतीय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से आधे (लगभग 11 करोड़) नियमित उपयोगकर्ता हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग का शक है
जांच अधिकारियों का कहना है कि 1xBet पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक है। मनी लॉन्ड्रिंग का मतलब है गैरकानूनी तरीके से कमाए गए पैसे को छुपाना। ED इस बात की जांच कर रही है कि क्या धवन ने इस ऐप का प्रचार करके कोई गलत काम किया है। ED ने धवन को पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने किस तरह से ऐप का प्रमोशन किया और उन्हें इसके लिए क्या मिला। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है ताकि वे प्रमोशन गतिविधियों में अपनी भूमिका स्पष्ट कर सकें।
कई स्टार्स के खिलाफ मामला हुआ है दर्ज
इससे पहले ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की अपनी जांच में क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और एक्ट्रेस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ की थी। वहीं मई में तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 लोकप्रिय अभिनेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए थे।