Monday , July 7 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / राजा को शादी के बाद सोनम ने छूने तक नहीं दिया, बोली थी कामाख्या में दर्शन के बाद ही करीब आएंगे

राजा को शादी के बाद सोनम ने छूने तक नहीं दिया, बोली थी कामाख्या में दर्शन के बाद ही करीब आएंगे

  • राजा को शादी के बाद सोनम ने छूने तक नहीं दिया, बोली थी कामाख्या में दर्शन के बाद ही करीब आएंगे
  • सोनम का घातक इश्क, साजिश को प्यार समझता रहा राजा… जो-जो सोनम कहती गई चुपचाप करता गया
  • विशाल ने किया पहला वार, फिर लाश खाई में फेंकी… पति राजा की मौत का जश्न मनाती रही सोनम! 

इंदौर 

राजा रघुवंशी की शादी को चंद दिन ही हुए थे. प्यार में भरोसा था, अपनापन था, लेकिन एक अजीब सी दूरी भी थी. जो उसकी पत्नी सोनम ने खुद बनाई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने शादी के बाद राजा से साफ कह दिया था कि वह तब तक उसके पास नहीं आएगी जब तक वे दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते. सोनम ने तो शादी के बाद राजा को छूने तक नहीं दिया था. राजा अपनी पत्नी की हर बात को आस्था और सम्मान का विषय समझता रहा, उसकी इस बात को भी मान गया. 

मायके से बनी हत्या की साजिश

राजा की हत्या की पूरी योजना सोनम ने अपने मायके से रहते हुए बनाई थी. 15 मई को वह मायके चली गई और वहीं रहकर गुवाहाटी की टिकट बुक करवाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम फोन पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ लगातार संपर्क में थी. सोनम और राज ने मिलकर प्लान तैयार किया कि राजा को मेघालय ले जाकर रास्ते से हटा दिया जाएगा.

राजा को नहीं मार पाए तो मैं खुद धक्का दे दूंगी

क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स के मुताबिक, सोनम ने राज कुशवाहा से कहा था कि अगर उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए तो वह खुद ही फोटो खींचने के बहाने राजा को खाई में धक्का दे देगी. इतना ही नहीं, अगर साजिश खुल जाती है तो वे नेपाल भागने की भी योजना बना चुके थे.

कामाख्या से मेघालय की ओर

सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर ले जाने के बाद मेघालय घूमने का सुझाव दिया. राजा को पहाड़ पसंद नहीं थे, लेकिन पत्नी के कहने पर वह चल पड़ा. सोनम ने न सिर्फ गंतव्य तय किया, बल्कि ट्रैवल प्लान से लेकर रहने की व्यवस्था तक खुद की. इंदौर क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, सोनम ने राजा की हत्या की पूरी योजना शादी के बाद के एक हफ्ते में तैयार कर ली थी. जब मेघालय पुलिस ने इंदौर में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो इंदौर पुलिस ने कुछ इनपुट साझा करते हुए दावा किया कि सोनम ने पहले ही ठान लिया था कि उसे राजा को हर हाल में मारना है.

वारदात का दिन

23 मई को राजा और सोनम मेघालय के नोंगरीहाट गांव के पास पहुंचे. सोनम के कहने पर राजा को सुनसान रास्ते पर ले जाया गया. वहीं पर तीनों आरोपियों  विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने उस पर हमला किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर दो धारदार हथियार से वार किए गए एक आगे से और एक पीछे से.

हत्या के बाद सोनम हुई गायब

हत्या के बाद सोनम लापता हो गई. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि 25 से 27 मई तक वह इंदौर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में छिपी रही. मंगलवार को पुलिस ने यह भी बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी विशाल के घर से उसके खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

सोनम का घातक इश्क, साजिश को प्यार समझता रहा राजा… 

सोनम और राजा की नई-नई शादी हुई थी. रिश्ते में नयापन था, भरोसा था, और था ऐसा प्यार जिसमें ना शब्द की कोई जगह नहीं थी. पत्नी जो-जो कहती गई, वही राजा की दुनिया बनता गया. राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम की हर बात बिना किसी सवाल के मानता चला गया. और शायद यही उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा या कहें अंतिम फैसला साबित हुआ. हनीमून पर कब जाना है, कौन-सा रास्ता चुनना है, क्या पहनना है, कितने पैसे साथ ले जाने हैं हर फैसला सोनम लेती रही और राजा सिर झुकाकर मंजूरी देता रहा. लेकिन राजा को क्या पता था कि उसकी पत्नी क्यों हर बात में उससे हां करवा रही है.सोनम तो एक ऐसी साजिश रच रही थी, जो उसे सीधा मौत की घाटी तक ले जाने वाली थी. 

रिश्ता जो परिचय पुस्तिका से शुरू हुआ

राजा रघुवंशी इंदौर का ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर का था. उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई और भाभी हैं. सोनम का परिवार इंदौर के ही कुशवाह नगर में रहता है, जहां पिता का प्लायवुड का कारोबार है. राजा और सोनम का रिश्ता रघुवंशी समाज की परिचय पुस्तिका में दर्ज विवरणों से जुड़ा था. फिर दोनों परिवारों में संपर्क हुआ और रिश्ता तय हुआ. राजा  के घर वाले बकायदा सोनम के घर जाकर उसे पसंद कर आए थे. इसके बाद शादी तय हुई.  राजा की मां उमा रघुवंशी बताती हैं कि हमने अपनी बहू को बहुत स्नेह से स्वीकार किया था. उनकी मां से बातें होती रहती थीं, सब ठीक लग रहा था.

शादी, और 4 दिन बाद विदाई

11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी पूरे समाज की उपस्थिति में धूमधाम से हुई. उसी रात सोनम अपने ससुराल पहुंच गई. लेकिन मात्र चार दिन बाद वह अपने मायके लौट गई. उस वक्त जेठ का महीना चल रहा था, इसलिए पगफेरे की रस्म भी नहीं हुई थी. उमा रघुवंशी कहती हैं, हमने कहा था कि बहू को बुला लें, लेकिन उनकी मां ने कहा – जून में बुलाएंगे.

सोनम की कौन कौन सी बात मानता गया राजा 

राजा का मन हनीमून पर जाने का नहीं था. परिवार ने बताया कि पगफेरे के बाद जून में जाने की योजना थी. लेकिन सोनम ने फोन पर जिद की शिलांग चलते हैं. राजा मान गया. उसने किसी से कुछ नहीं कहा. यह पहला संकेत था कि सोनम की बात राजा टाल नहीं पाता था. परिवार वालों के मुताबिक, राजा को पहाड़ पसंद नहीं थे, लेकिन सोनम ने उसे शिलांग की हरियाली और वादियों का सपना दिखाया. वह तैयार हो गया. इसके बाद हनीमून ट्रिप का प्लान बना, और 20 मई को दोनों मेघालय के लिए रवाना हो गए.

पहनावे से लेकर पैसे तक जो सोनम कहे, वही हुआ 

राजा आमतौर पर सोना-चांदी पहनकर बाहर नहीं जाता था, लेकिन सोनम ने कहा कि सोने की चेन और अंगूठी पहनकर चलो. राजा ने उसकी बात मानी और पहनकर गया. राजा की मां तो एयरपोर्ट की एक फोटो देखकर मालूम चला कि राजा सोने की चेन और अंगूठी पहनकर गया है. इतना ही नहीं, सोनम के कहने पर राजा घर से पैसे भी लेकर गया. परिवार का कहना है कि राजा ऐसी तैयारी आमतौर पर नहीं करता था. लेकिन उसने हर बात सोनम के कहे अनुसार की.

शॉर्टकट मौत की ओर

23 मई को दोनों नोंगरीहाट गांव पहुंचे. सोनम ने राजा से कहा, यह रास्ता शॉर्टकट है, जल्दी पहुंचेंगे. राजा ने मां से फोन पर बात करते हुए बताया भी था कि सोनम उसे किसी सुनसान रास्ते पर ले जा रही है. राजा को इस तरह के रास्ते पसंद नहीं थे, लेकिन उसने पत्नी की बात मानी. अब जब पूरा हत्याकांड सामने आया है, परिवार को लग रहा है – वो शॉर्टकट असल में मौत की प्लानिंग थी. सुनसान रास्ता इसलिए चुना गया ताकि वहां हत्या को अंजाम दिया जा सके.

जबरन करवाया गया फोन बंद

परिवार वालों का कहना है कि राजा ने आखिरी बार 24 मई को घर पर बात की थी. इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजन लगातार फोन करते रहे लेकिन संपर्क नहीं हुआ. अब शक है कि सोनम ने ही जबरदस्ती राजा का फोन बंद करवाया, ताकि कोई उससे संपर्क न कर सके.

कबूला जुर्म, खुली साजिश

इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. बताया गया कि सोनम ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी. राजा को पहाड़ों में घुमाने और सुनसान जगह ले जाने का हर कदम प्लानिंग का हिस्सा था. हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया, जहां 27 मई को पुलिस को लावारिस हालत में एक शव मिला.
आरोपियों की गिरफ्तारी

इंदौर से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी  राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस शिलांग ले जा चुकी है. एयरपोर्ट पर जब चारों को ले जाया जा रहा था, तभी एक यात्री ने उनमें से एक आरोपी को थप्पड़ भी मार दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कौन है राज कुशवाहा

राज कुशवाहा, सोनम के पिता के फर्नीचर शोरूम में अकाउंटेंट था. पुलिस के अनुसार, वह सोनम के प्रेम में था और उसी के कहने पर हत्या की साजिश में शामिल हुआ. हालांकि, राज की मां और बहन ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि राज और सोनम के बीच सिर्फ मालिक-नौकर का रिश्ता था. वायरल हुए एक वीडियो में राज, राजा के अंतिम संस्कार के समय सोनम के पिता को गले लगाकर रोते हुए भी नजर आया.

राजा के परिवार का सवाल

राजा की मां उमा रघुवंशी कहती हैं अगर सोनम को किसी और से प्यार था तो शादी क्यों की. हमारे बेटे को क्यों मारा.  वहीं राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने इस हत्याकांड के लिए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

विशाल ने किया पहला वार, फिर लाश खाई में फेंकी…

मेघालय, अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति के लिए विख्यात यह राज्य पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में है. वजह है एक हत्याकांड. एक शादीशुदा जोड़ा जो अपनी शादी के 12 दिन बाद हनीमून मनाने के लिए इंदौर से मेघालय जाता है लेकिन कुछ दिन बाद ही उनके लापता होने की खबरें आने लगती हैं. लोग कयास लगा ही रहे थे कि पूरा केस एक हत्याकांड में तब्दील हो जाता है क्योंकि खाई में एक लाश मिलती है. ये लाश थी उस शख्स की जो अपनी पत्नी के साथ घूमने आया था. नाम- राजा रघुवंशी. और पत्नी जो अभी भी लापता थी उसे दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया जाता है. नाम- सोनम रघुवंशी. लूटपाट से लेकर बेहोश होने तक की तमाम कहानियां रची गईं लेकिन सच नहीं छिपता. राजा रघुवंशी मर्डर केस का सच अब सभी के सामने है.

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बताई जा रही है. इस हत्या में चार अन्य आरोपियों ने भी उसकी मदद की थी जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चारों आरोपियों- राज कुशवाह, विशाल, आकाश और आनंद- ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.

विशाल ने किया पहला वार

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी को मारा और उसका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया. क्राइम ब्रांच एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिए गुवाहाटी पहुंचे थे और वहां से वे शिलांग गए. चूंकि इंदौर से सीधी ट्रेन नहीं थी, इसलिए वे कई ट्रेनें बदलकर मेघालय पहुंचे. 

पति को मरता हुआ देख रही थी सोनम

इस दौरान राज कुशवाह इंदौर में ही रुका रहा, लेकिन उसने विशाल, आकाश और आनंद को 40-50 हजार रुपये मेघालय में खर्च के लिए दिए थे. सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह रहा कि हत्या के वक्त राजा की पत्नी सोनम भी मौके पर मौजूद थी. आरोपियों ने बताया कि सोनम अपने पति को मरता हुआ देख रही थी. हत्या के बाद राजा के शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया.

पुलिस ने बरामद किए खून से सने कपड़े

फिलहाल सोनम के इंदौर लौटने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार, इस संबंध में पूरी जानकारी मेघालय पुलिस से ही मिल सकेगी. फिलहाल जांच जारी है. इस संबंध में इंदौर पुलिस के पास अभी कोई तथ्य हाथ नहीं लगा है. 

एसीपी क्राइम ब्रांच पूनमचंद यादव ने बताया कि हत्या को अंजाम देते वक्त विशाल ने जो कपड़े पहने थे, वो उसके घर से बरामद किए गए हैं. इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह खून राजा का है या नहीं.

आज का दिन बेहद अहम

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. सोनम रघुवंशी और इस केस में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को शिलांग की कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी से पहले सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट से पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. 

सूत्रों के मुताबिक, सोनम से SIT पूछताछ करेगी जबकि अन्य आरोपियों से सवाल-जवाब का जिम्मा शिलांग पुलिस के पास है. यह पूछताछ अलग-अलग टीमों द्वारा की जाएगी, जिसमें दो SP रैंक के अधिकारी, एक महिला अधिकारी और कुछ अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर शामिल होंगे. मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) खुद इस केस की रोजाना रिपोर्ट ले रहे हैं और हाईलेवल मॉनिटरिंग हो रही है.

ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में जाएगी पुलिस

सभी सबूतों की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है, ताकि कोर्ट में ठोस केस पेश किया जा सके. इसके अलावा क्राइम सीन रीक्रिएशन और शिनाख्त परेड की तैयारी भी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शिलांग पुलिस प्लान बना रही है कि सोनम और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को लेकर क्राइम सीन तक ले जाया जाए और हत्या की वारदात का रीक्रिएशन कराया जाए. साथ ही, जहां-जहां ये आरोपी ठहरे थे, वहां भी ले जाकर शिनाख्त परेड कराई जा सकती है.

 

 

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login