Sunday , February 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड के फरार चल रहे दो आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड के फरार चल रहे दो आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

ग्वालियर

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों को ग्वालियर पुलिस एसआईटी ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। शहर के सात नंबर चौराहे से CP कॉलोनी तक आरोपी मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर का जुलूस निकाला गया। CP कॉलोनी वही इलाका है जहां शिवाय के घर के पास उसका अपहरण किया गया था। मुरार थाना पुलिस ने इस दौरान क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन भी कीया।

सीपी कॉलोनी से बदमाशों ने मासूम का किया था अपहरण
बता दें कि बीती 13 फरवरी को ग्वालियर की CP कॉलोनी से 07 साल के मासूम शिवाय का बाइक सवार दो बदमाशो ने अपहरण किया गया था। उसी दिन पुलिस की सख्त नाकाबंदी के चलते वह शिवाय को मुरैना में छोड़कर भाग गए थे। जिसके बाद हाल ही में मुरैना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था।

अपहरण कांड में 7 आरोपी शामिल  
वहीं ग्वालियर पुलिस एसआईटी ने मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को धरदबोचा। दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया कि कुल 07 लोगों ने मिलकर शिवाय अपहरण कांड को अंजाम दिया था। मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर शिवाय की रैकी करने,अपराध का षड्यंत्र रचने के साथ शिवाय को घर में छिपा कर रखने में शामिल रहे। फिलहाल बाइक से शिवाय का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी भोला गुर्जर और राहुल कंसाना के साथ उनके साथी धम्मू गुर्जर की पुलिस तलाश कर रही है।