Sunday , February 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जीआईएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, 32 हजार निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराए, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जीआईएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, 32 हजार निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराए, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

भोपाल
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में करीब 32 हजार निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. हालांकि, जीआईएस के लिए रजिस्ट्रेशन को निर्धारित तारीख से 2 दिन पहले ही बंद कर दिया गया. भोपाल के मानव संग्रहालय में होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सिर्फ 5 हजार उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. उद्घाटन सत्र डेढ घंटे चलेगा. हालांकि तय किया है कि उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर कोई भी नहीं बैठेगा. प्रधानमंत्री मोदी अंबानी, अडानी जैसे उद्योगपतियों के साथ मंच के सामने बैठेंगे. कार्यक्रम में वक्ता मंच पर जाएंगे और वक्तव्य के बाद वापस नीचे आएंगे.

टारगेट से 12 हजार ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

2 दिन चलने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. समिट में उम्मीद जताई जा रही थी कि 20 हजार निवेशकों को ही बुलाया जाएगा, लेकिन जीआईएस की साइट पर इससे 12 हजार ज्यादा निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए. 32 हजार रजिस्ट्रेशन होने के बाद 2 दिन पहले ही जीआईएस की साइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया. अब रजिस्ट्रेशन कराए जाने वाले निवेशकों की बिजनेस प्रोफाइल को देखते हुए उनके नाम फाइनल किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कई ऐसे लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिए, जिनकी रूचि सिर्फ समिट को देखने की है.

समिट में 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अब तक 30 हजार से अधिक उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह संख्या निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक होने के कारण प्रशासन को रजिस्ट्रेशन एक दिन पहले ही बंद करने पड़े। समिट में पहले दिन 15 हजार और दूसरे दिन 15 हजार उद्योगपतियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।

प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी
इस समिट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों की भागीदारी तय हो चुकी है। इनमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव बजाज, सुनील भारती मित्तल, उदय कोटक, बाबा एन. कल्याणी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी भी समिट में शामिल होंगे।

विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। इनमें यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर, पोलैंड, कनाडा, थाईलैंड, रोमानिया सहित कई अन्य देश शामिल हैं। इन देशों के उद्योगपतियों के लिए अलग से 'कंट्री सेशन' आयोजित किए जाएंगे।

विभागीय सेशंस और उद्योगों पर चर्चा
समिट के मुख्य डोम में विभिन्न उद्योगों से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें न्यू रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एवं टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट, फार्मा एवं मेडिकल डिवाइसेस, लॉजिस्टिक्स आदि विषयों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

अलग-अलग रंग के पास होंगे जारी

समिट के पहले दिन उद्घाटन सत्र करीबन 4500 उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस डोम में सत्र का उद्घाटन करेंगे, उसमें चुनिंदा बड़े उद्योगपतियों को ही एंट्री दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस डोम में करीब 3 हजार उद्योगपति और बाकी दूसरे डोम्स में रहेंगे. कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए निवेशकों को अलग-अलग रंग के पास जारी किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी एक दिन पहले ही पहुंचेंगे

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन पहले ही रात में भोपाल पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन के लिए छतरपुर जाएंगे और इसी दिन शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे. वे भोपाल में राजभवन में रूकेंगे. पीएम की यात्रा को देखते हुए भोपाल के लाल परेड ग्राउंट में तीन हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और कुछ बड़े उद्योगपतियों के साथ वन विहार रोड से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे. उधर 23 फरवरी को भोपाल पहुंचने वाले देश के बड़े उद्योगपतियों को ताज लेक फ्रंट में डिनर दिया जाएगा. इसमें देश के प्रमुख 150 उद्योगपति शामिल होंगे. यह डिनर औद्योगिक संगठन सीआईआई द्वारा दिया जाएगा.