भोपाल। संत रविदास मo70 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि0 भोपाल द्वारा 650 नग जूट । चेयर राउन्ड झूले लगभग राशि रु. 12 लाख की सामग्री का निर्यात चाईना किया गया. इस मौके पर श्री के.एल. नागर, प्रबंधक एवं श्री अशोक निगम, प्रभारी सामान्य सुविधा केन्द्र गोविन्दपुरा द्वारा हरा झण्डी दिखाकर ट्रक को रवाना किया गया। राधोगढ़, गुनी, वैतुल, होशंगाबाद, ग्वालियर, सागर, भोपाल समेत अन्य केन्द्रों की लगभग 500 महिला शिल्पियों द्वारा लगभग 2 माह में जूट की चोटी तैयार किया गया साथ ही सामान्य सुविधा केन्द्र गोविन्दपुरा भोपाल की लगभग 200 महिला शिल्पियों द्वारा जूट झूले का निर्माण किया गया झूले निर्माण के दौरान लगभग 700 महिला शिल्पियों को रोजगार प्राप्त हुये।