पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. शनिवार को पेट्रोल 19 से 20 पैसे तो डीजल 24 से 26 पैसे तक सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 16 से 18 पैसे की कटौती हुई थी. तो वहीं, डीजल की कीमतों में 16-17 पैसे की कटौती देखने को मिली थी.
आज पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 69.99 रुपये, 75.69 रुपये, 72.25 रुपये और 72.70 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 63.93 रुपये, 67.03 रुपये, 65.85 रुपये और 67.62 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
3 दिन में 44 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
पिछले 3 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 46 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. शनिवार को OMC ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कमी कर दी है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 20 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 24 पैसे की कटौती की गई है. वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 25 पैसे और 26 पैसे लीटर सस्ता हो गया है.
दिल्ली में 5 महीने के निचले स्तर पर पेट्रोल, डीजल के भाव
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 69.99 रुपये लीटर मिलने लगा है और डीजल 63.93 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.
रोजाना 6 बजे आते हैं दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.