आम सभा, भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति के विवाह सम्मेलन में कहाँ कि कांग्रेस धर्म का उपयोग राजनीति में नही करती हैं उन्होंने कहाँ कि धर्म सबका हैं धर्म जोड़ता हैं बाटता नही उन्होंने इस मौके पर पहाड़ी मंदिर पर जरूरी विकास कार्य कराने का आश्वासन भी दिया श्री सिंह ने कहाँ कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहले घटिया सामान मिलता था जिसे कमल नाथ सरकार ने बंद करवा दिया और 21 हजार के बदले में 51 हजार रुपये सीधे वधु के खाते में भेजे जाने लगे.
कार्यक्रम के दौरान खास तौर से समति भोपाल कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, अवनीश भार्गव, संतोष मीना, जगदीश मीना, मंगल सिंह यादव, अनिल शर्मा बिट्टू, सुखलाल ठाकुर, गायत्री प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे. मैन रोड पर नजर आएं हजारों नारंगी साफे स्वर्ण जयंती पार्क से जब बारात शुरू हुई तो पूरा मेनरोड हजारो नारंगी साफे पहने लोंगो से भरा हुआ था बारात में सभी को नारंगी रंग के साफे बंधवाये गए थे. इसके अलावा डीजे, बैंड, बग्गी, घोड़ी आतिशबाजी और लहराते हुए भगवा ध्वज आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए थे.
40 जोडों ने लिए फेरे : सम्मेलन के दौरान कुल 40 जोड़ों ने फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सभी जोड़ो को अपनी ओर से पांच सौ रुपये बतौर उपहार भेट कि .
जोन अध्यक्ष के बेटे का भी हुआ विवाह : सम्मेलन में नगर निगम जोन क्रमांक 18 कि अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 83 कि पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना के पुत्र खुशवंत (सत्यम )का विवाह भी सम्पन्न हुआ.