स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 1637 मामले हो गए हैं। 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केस के 386 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। जिस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रमित युवक का ससुर था। इससे पहले गोरखपुर में एक मौत हुई थी। राज्य में अभी तक पांच नए मामले सामने आ गए हैं।
कंगना रणौत ने 25 लाख का PM CARES में दिया दान
अभिनेत्री कंगना रणौत ने PM CARES में 25 लाख रुपये का योगदान दिया। इसके साथ ही उन परिवारों को राशन भी दिया जो दैनिक आधार पर अपनी आजीविका चलाते हैं। यह जानकारी उनकी बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दी है।
तमिलनाडु में कोरोना के 110 नए मामले आए सामने
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस (COVID19) के 110 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले राज्य के 15 जिलों में रिपोर्ट किए गए हैं, जो कि अब कोरोना की कुल संख्या तमिलनाडु में 234 हो गई है।