Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस कॉलेज के 3 छात्रों ने केपजेमनी के टेक्निकल कॉन्टेस्ट में अपनी जगह बनाई

आईईएस कॉलेज के 3 छात्रों ने केपजेमनी के टेक्निकल कॉन्टेस्ट में अपनी जगह बनाई

आम सभा, भोपाल : आईईएस कॉलेज के 3 छात्रों ने ने देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी केपजेमनी के टेक्निकल कॉन्टेस्ट टेक चैलेंज में देश के सभी इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रो के बीच टॉप 50 में अपनी जगह बनाई। टेक चैलेंज 2019 संस्करण तकनीकी उत्साही और छात्रों के लिए एक अनूठा गेम एप्लीकेशन है जो स्टैंड-अलोन वेब अनुप्रयोगों पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए है। कैम्पस चैलेंज कॉन्टेस्ट को तीन चरणों में बिभाजित किया गया जिसमे पहले दो राउंड में छात्रो को एमसीक्यू (मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन) को हल करना था एवं दोनों ही राउंड में छात्रो द्वारा आधे घंटे में 25 प्रश्नो को हल किया गया।

जिसमे आईईएस कॉलेज के कम्प्युटर साइन्स इंजीन्यरिंग के सेवेन्थ सेमेस्टर के दीपु कुमार एआईआर 12, सेवेन्थ सेमेस्टर के एलेक्ट्रिनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीन्यरिंग के अभिषेक परमार एआईआर 22 एवं फ़िफ्थ सेमेस्टर के कम्प्युटर साइन्स इंजीन्यरिंग से मिरनाल सिंह एआईआर 34 ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई। कैम्पस चैलेंज कॉन्टेस्ट के तीसरे राउंड के लिए 50 टॉप छात्रो का चयन किया जाएगा एवं फ़ाइनल राउंड में जीतने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार में 30,000 का नकद पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार 20,000 साथ ही लेवल 2 को पूरा करने के लिए पहले 10 खिलाड़ियों के लिए INR 500 / – के मूल्य के उपहार वाउचर दिये जाएगे। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह चयनित छात्रो को बधाई दी और साथ ही उनको अगले राउंड एवं ग्रांड फ़िनले के लिए शुभकामनाये भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)