कोलकाता
2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की चर्चाओं के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महागठबंधन के नेता के सवाल पर जवाब दिया है। ममता ने कहा कि हर कोई महागठबंधन का चेहरा होगा। इससे पहले ममता ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से हावड़ा में मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच महागठबंधन की संभावनाओं को लेकर सियासी मंथन हुआ।
इस दौरान नायडू ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक वरिष्ठ नेता के तौर पर मेरी और ममताजी की कुछ जिम्मेदारियां हैं। हमें देश और लोकतंत्र को बचाना है। हमें संस्थाओं की रक्षा करनी है। आप पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। सीबीआई, ईडी, आरबीआई समेत अन्य दूसरी संस्थाओं पर दबाव है।’
22 नवंबर को विपक्ष की बैठक स्थगित
इससे पहले टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 22 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक स्थगित करने की घोषणा की। बीजेपी विरोधी प्रस्तावित मोर्चे का खाका तैयार करने के लिए यह फैसला किया गया है। नायडू ने कहा, ‘हम चुनावों के चलते पहले 22 नवंबर को बैठक करना चाहते थे। हम संसद (शीतकालीन सत्र) से पहले इसे करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जो लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं वे इसमें शामिल हो सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं। हम राष्ट्र को बचाने के लिए इस अजेंडा पर आगे बढ़ने के वास्ते एक कार्यक्रम का खाका तैयार करेंगे। बैठक की नई तारीख के बारे में फैसला शीघ्र ही किया जाएगा।’