आम सभा, भोपाल : राजधानी भोपाल के भाजपा कार्यालय में एक साधक आइटम के दौरान पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्व में रायसेन जिले के 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा इस्तीफा देते हुए भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी पहले कांग्रेसी नेता और मंत्री थे लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद प्रभु राम चौधरी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था इसी के संबंध में उनके कई कार्यकर्ता ने भी आज कांग्रे से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए।
आगे भी जारी रहेगा यह सिलसिला
पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि अभी तो बस शुरुआत है आगे भी कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे बता देंगी, मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में भी कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं और अब पूर्व मंत्री प्रोग्राम चौधरी के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा का हाथ थामा है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा रायसेन जिला के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह भी शामिल हुए।
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उठ रहे सवाल
इस सारे कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के चलते लोग डाउन के नियमों का उल्लंघन की बात भी सामने आई कार्यक्रम के दौरान रायसेन से आए 200 से अधिक कार्यकर्ता एक ही स्थान पर इकट्ठे होकर सोशल डिस्टेंस का पालन ना करते हुए देखे गए जिसको लेकर कई लोगों ने इस राजनीति के कार्यक्रम पर सवाल खड़े करें हैं क्या यह कार्यक्रम इस समय जरूरी था? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इस कार्यक्रम में शामिल होना अति महत्वपूर्ण था क्योंकि जहां एक और मुख्यमंत्री जी सभी से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें तो वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।