Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / 20 ट्रेनें 21 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य निरस्त रहेगी

20 ट्रेनें 21 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य निरस्त रहेगी

बिलासपुर

बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एवं जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनें 21 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य निरस्त की गई है। इस दौरान बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरे रेल लाइन जोडऩे का कार्य होगा। इस दौरान बिलासपुर-शहडोल-कटनी होकर चलने वाली बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15231/32) परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

23 से 29 नवंबर के मध्य ट्रेन को गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा। विवाह कार्यक्रमों के लिए कई यात्रियों ने पहले से सीट आरक्षित कराया था। वैवाहिक तिथियों के दौरान ही ट्रेनों का परिचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे की ओर से अचानक ट्रेन निरस्त किए जाने से यात्रियों को झटका लगा है। पश्चिम मध्य रेल की ओर से यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा आरंभ करने का परामर्श जारी किया गया है।

पश्चिम मध्य रेल की यह गाडिय़ां निरस्त…   
23 नवंबर से दो दिसंबर – 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।
21 से 30 नवंबर – 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
23 से 30 नवंबर – 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
24 नवंबर से एक दिसंबर – 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
22 से 30 नंवबर – 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
23 नवंबर से एक दिसंबर – 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
25, 27 एवं 29 नवंबर – 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
26, 28 एवं 30 नवंबर -11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
23 से 30 नवंबर – 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस
24 नवंबर से एक दिसंबर – 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित…
23 नवंबर से एक दिसंबर – 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
22 से 30 नवंबर – 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
25 एवं 28 नवंबर – 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
26 एवं 29 नवंबर – 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस
26 एवं 29 नवंबर – 22867 दुर्ग-नजमुद्दीन एक्सप्रेस
27 एवं 30 नवंबर – 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
24 एवं 26 नवंबर – 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस
25 एवं 27 नवंबर – 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस
24 नवंबर – 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
25 नवंबर – 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस