आम सभा, भोपाल। आईईएस यूनिवरसिटी के आईईएस कॉलेज के छात्रों की 17 टीमस ने देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीस द्वारा चलाये जा रहे केपीआईटी स्पार्कल 2020 कॉन्टेस्ट में अपना आइडिया सबमिट कर जगह बनाई। केपीआईटी टेक्नोलॉजीस द्वारा पूरे देश के सभी कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी कोर्स से इंजीन्यरिंग, साइन्स, डिज़ाइन एवं मैनेजमेंट कॉलेज के सभी ब्रांच के स्टूडेंट्स के लिए मोबिलिटी एंड एनर्जी’ पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन पर स्पार्कल 2020 कॉन्टेस्ट आरंभ किया जिसमे आई इनोवेट एवं आई केन क्रेक इट दो कैटेगरी में बिभाजित किया गया। प्रोजेक्ट सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर थी एवं इसमे पूरे देश से 3177 आई इनोवेट एवं 919 आई केन क्रेक इट के प्रोजेक्ट सबमिट हुये।
स्पार्कल 2020 कॉन्टेस्ट में छात्रो ने रजिस्ट्रेशन के बाद प्रथम राउंड में अपना आइडिया 3 मिनट की विडियो के माध्यम से सबमिट किया जिसमे आईईएस कॉलेज के 17 टीम का चयन हुया। आईईएस कॉलेज के सर्वाधिक 8 प्रोजेक्ट कम्प्युटर साइन्स इंजीन्यरिंग से जिनमे रोबोटिक स्मार्ट कार, ड्राईवरलेस कार, रेडियूस एक्सिडेंट बाइ युसिंग सेन्सर, सेन्सर फॉर औटोमोटिव आदि वही इलैक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीन्यरिंग से ग्राविटी लाइट एवं रोड पावर जनरेटर मैकानिकल इंजीन्यरिंग से स्मार्ट वेहिकल एवं न्यूक्लियर इंजिन मिसाइल टैक्नीक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन से स्टोर एनर्जि फ्रम मुविंग वेट एवं स्मार्ट हेलमेट वही सिविल इंजीन्यरिंग से सोल्यूशंस फॉर इम्प्रुविंग रो सेफटी आदि प्रोजेक्ट सिलैक्ट हुये।
अंतिम दौर पुणे में आयोजित किया जाएगा जिसमे 30 टीम फ़ाइनल के लिए सिलैक्ट की जाएगी। प्रतियोगिता में ओवर ऑल पुरस्कार 21लाख है जीतने वाले प्रतियोगी टीम को कैश 10 लाख, रन्नर उप गोल्ड अवार्ड को 5 लाख सिल्वर अवार्ड मे 2 पुरस्कार प्रतेक 2.5 लाख एवं मोस्ट पोपुलर आइडिया को 1 लाख रूपेय साथ ही सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह चयनित छात्रो को बधाई दी और साथ ही उनको अगले राउंड एवं ग्रांड फ़िनले के लिए शुभकामनाये भी दी ।