नोएडा
सेक्टर-63 स्थित छिजारसी में रहने वाले 11 साल के बच्चे पिता की डांट से नाराज होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। उसने पिता को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौतीमांगी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर बच्चे को बिसरख से बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से उन्नाव निवासी एक शख्स परिवार के साथ सेक्टर-63 में रहते हैं। उनकी दुकान है। सोमवार सुबह उनके छोटे बेटे ने स्कूल जाते समय अपनी दुकान के गल्ले से पैसे निकाल लिए। इस पर उन्होंने बच्चे को डांट लगा दी। पिता की डांट से नाराज बेटा छुट्टी के बाद स्कूल से नहीं लौटा। वह एक बाइक चालक से लिफ्ट लेकर बिसरख पहुंच गया। वहां से उसने बाइक चालक के ही मोबाइल से पिता को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है। जल्दी से 5 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसकी जान की खतरा है।
फोन पर बच्चे की बात सुनकर माता-पिता छिजारसी पुलिस चौकी पहुंचे। एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे ने जिस फोन से पिता को कॉल किया था उस पर कॉल किया गया तो स्विच ऑफ आ रहा था। बच्चे ने कॉल के बाद फोन ऑफ कर युवक को दे दिया था। पुलिस ने फोन की लोकेशन चेककर बिसरख से बाइक चालक को पकड़ लिया। बाइक चालक ने पुलिस को बताया कि उसके फोन से बच्चे ने अपने पिता को कॉल किया था। इसके बाद बाइक चालक की निशानदेही पर पुलिस ने वहां बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है।