आम सभा,भोपाल। विधायक आरिफ मसूद द्वारा पूर्व में जेल महानिदेशक से भेंट कर मॉग की थी की रमजान माह के पवित्र महीने में कई वर्षों से जेलों में बंद बंदियों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इफ्तार की सामग्री जेलों में दी जाती रही है क्योंकि रमज़ान का पवित्र महीना प्रारंभ हो गया है और प्रदेश की जेलों में अभी तक खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है जिस पर आज जेल महानिदेशक द्वारा म.प्र. की जेलों में पूर्व की भांती सामुहिक रोजा अफ्तार एवं परिजनों एवं संस्थाओं द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि रखते हुए अनुमति दी गई है। विधायक आरिफ मसूद ने जेल महानिदेशक द्वारा दिये गए जेलों में खाद्य सामग्री एवं सामुहिक रोजा अफ्तार कराने की माँग पूरी होने पर आभार व्यक्त किया।
