Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / देश में पिछले 24 घंटे में 72,866 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में 72,866 नए मामले

– संक्रमितों का आंकड़ा 23.60 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। बुधवार को फिर एक दिन यानि पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 हजार को पार करते हुए 72,866 नए मामले सामने आए हैं, जिसके कारण देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 23,60,358 हो गई है। वहीं पिछले एक दिन में 985 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का देश में आंकड़ा 46,536 पहुंच गया।

भारत में बुधवार की शाम सात बजे के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में को 72,866 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 लाख 60 हजार के पार पहुंचा है, लेकिन वहीं पिछले 24 घंटे में 63,955 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है, इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढक़र 16,62,457 हो गई है और स्वस्थ होने की दर बढक़र करीब 71 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। वहीं एक दिन में 985 लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 46,536 पहुंच गया, लेकिन देश में मृत्युदर घटकर 1.97 फीसदी रह गई है। देश में कुल कोरोना मामलों में 6,50,891 यानि 27.64 प्रतिशत लोगों का सक्रीय संक्रमण के कारण अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

देश में पिछले 24 घंटे में 985 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 256, तमिलनाडु में 118, आंध्र प्रदेश में 87, कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 32, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 18, बिहार में 16, जम्मू-कश्मीर में 12 और हरियाणा एवं राजस्थान में 11-11 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा ओडिशा में दस, तेलंगाना में नौ, दिल्ली में आठ, गोवा में छह, छत्तीसगढ़ और केरल में पांच- पांच, असम और झारखंड में चार-चार, पुडुचेरी और उत्तराखंड से दो-दो तथा अंडमान-निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं देशभर में संक्रमण से कुल जिन 46,536 लोगों की मौत हुई, इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18,306 लोगों की मौत हुई। इसके बाद तमिलनाडु में 5,159, दिल्ली में 4,139, कर्नाटक में 3,398, गुजरात में 2,695, आंध्र प्रदेश में 2,203, उत्तर प्रदेश में 2,176, पश्चिम बंगाल में 2,149 और मध्य प्रदेश में 1,033 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। उसने बताया कि कोविड-19 से अब तक राजस्थान में 811, तेलंगाना में 654, पंजाब में 636, हरियाणा में 500, जम्मू-कश्मीर में 490, बिहार में 413, ओडिशा में 296, झारखंड में 192, असम में 155, उत्तराखंड में 136 और केरल में 120 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 104, पुडुचेरी में 91, गोवा में 86, त्रिपुरा में 43, चंडीगढ़ में 26, अंडमान- निकोबार द्वीप में 21, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 12, लद्दाख में नौ, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा- नागर हवेली एवं दमन- दीव में दो-दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में काबू में कोरोना

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,113 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल सक्रमितों की संख्या 1.48 लाख से ज्यादा हो गई। इस खतरनाक वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,153 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6,472 आरटी-पीसीआर जांच और 12,422 रैपिड एंटिजन जांच हुई हैं। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,48,504 है। अब तक कुल 1,33,405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यहां से बाहर जा चुके हैं या फिर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं फिलहाल 10,946 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 4,153 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में कुल निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 523 है।

पिछले 24 घंटे में सात लाख 33 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 11 अगस्त 2020 तक 2,60,15,297 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,33,449 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)