आम सभा,देवरिया। खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए। आज खेल क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल पर शानदार खेल उपलब्धियां हासिल कर नाम रोशन कर रहे हैं। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि बरहज क्षेत्र के बड़का गाँव में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान युवा समाजसेवी संजय कुशवाहा ने कहा।
आगे उन्होंने कहा की
शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है।पढा़ई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है, ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट बॉस्केटबॉल कबड्डी जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को खेल मैदानों का विकास करना चाहिए, जिससे गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल सके।इसके पूर्व उन्होंने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय जाना और बैट से गेंद को मारकर खेल का शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में पिपरा चंद्रभान व बरडीहा की टीमो ने प्रतिभाग किया, जिसमे पिपरा चंद्रभान की टीम अब्बल रही। इस दौरान शैलेंद्र गुप्ता मनोज क्या मुद्दीन अमित छांगुरप्रसाद दयाचंद नसीब उल्लाह राम हुशील सहित अन्य लोग व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।