Wednesday , November 13 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / कुशीनगर / गरीबों के लिए बिजली बिल बना आफत

कुशीनगर / गरीबों के लिए बिजली बिल बना आफत

सैंकड़ों गरीब परिवारों के लिए सौभाग्य बना दुर्भाग्य

तमकुहीराज, कुशीनगर । प्रधानमंत्री हर घर बिजली सौभाग्य योजना में लगे कनेक्शन के आ रहे बिल गरीब किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। कारण कि कनेक्शन तो लगा, लेकिन कार्यदायी संस्था ने उसमें बिजली की सप्लाई अब तक शुरू नही कर पायी। फिर एका एक किसी गरीब मजदूर के घर बिना बिजली जले ही हजारों रुपये का बिल आ जाय। फिर उसकी स्थिति …….?

सनद हो कि बीते साल अक्टूबर महीने से ही प्रधानमंत्री हर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन लगने का काम शुरू हुआ था। इस दौरान सेवरही विकास खण्ड के गांव रकबा राजा, हाता हरदिया, बसडीला, परसौनी, हरिहरपुर, गाजीपुर, तरया चतुर्भुज, सलेमगढ़, तिनफेडिया, जमसेडिया, अहिरौलीदान, तरया हरिकेश, तरयासुजान, पथराव, माधोपुर, बसडीला गुनाकर, तमकुही विकास खण्ड के पटहेरवा, गगलवा, चैनपट्टी, पिपराकनक, करमहा, बसडीला महन्थ, जोगिया, रजवटिया, नारायणपुर, बलुवा शमशेरशाही, बलुवा तकिया, बिहार बुजुर्ग, बिहार खुर्द, गगुवा मठिया, शिवसरया, पुरैना कटेया, देवपोखर, तिरमासाहुन, भेलया, सिंदुरिया, मोगलपुरा, परसौनी, परसौनी बुजुर्ग, अहलादपुर, विशुनपुरा, इमिलिया, धुरिया, कोइन्दी, बरियारपुर, इसी प्रकार दुदही विकास खण्ड के गांव अमवाखास, विचपटवा, चौवयापटखौली, गौरीश्रीराम, कतौरा, रकवादुलमापटृटी, गौरीजगदिश, दशहवा, रामपुरबरहन, पडरौन मडुरही, दुदही, गोडरिया, मठिया माफी, बभनौली, नरहवा, नौगावा, बैकुण्ठ पुर कोठी, लोहपटृटी, चाफ, अमवाखास, हिरासोती, धोविघटवा, बैरिया, नैनहा, जमुआंन, अमवादिगर, कोदई टोला के अलावे फाजिलनगर विकास खण्ड के गांव नकटहा, भानपुर, भठही, विशुनपुर राजा, बड़हरा, सठियांव, बाजार बरदाहा, बेलवा कारखाना, रहसु, जौरा बाजार, जोकवा, सोहंग, फरनहां, सपहा, महुअवा करखाना, धराहरा, धुनवलिया, बनकटा, कोईलसवा, दुलदुलिया, लक्ष्मीपुर, उस्मानपुर सहित दूसरे अन्य गांवों में बहुत लोगों का सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लगा।

जिनके घरों के पास पुरानी लाइन थी उनका कनेक्शन तो जुड़ गया। लेकिन अब भी बहुत ऐसे कनेक्शनधारी है जिनका कनेक्शन अब तक जुड़ा नही पाया है। नतीजन हजारों रुपये उनका बिजली बिल उनका घर रोशन होने से पहले ही आ गया है और हर महीने अपने रफ्तार से बढ़ रहा है।

उधर बिजली का बिल देख गरीबों के पैर तले की जमीन खिसक गयी है। और विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे कार्यदायी संस्था जंक्शन कम्पनी की लापरवाही बता अपना पल्ला झाड़ ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)