कोलकाता : सुपरस्टार कटरीना कैफ को इमामी 7 आयल्स इन वन नॅान स्टिकी हेयर आयल का नया ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। यह आयल लाइट हेयर आयल्स कैटेगरी में सबसे तेजी से बढ़ता नाम है। हर उम्र के लोग कटरीना को पसंद करते हैं । कटरीना आधुनिक नारी का प्रतीक हैं जो हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं और इमामी 7 आयल्स इन वन की तरह आल राउंडर भी हैं।
बालों के अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट टोनी पियर्स और भारतीय बालों के एक्सपर्टस के साथ मिल कर बनाया हुआ इमामी 7 आयल्स इन वन बालों को हुए नुकसान का एक्सपर्ट समाधान देता है। यह बालों को अंदर से 20 गुना ज़्यादा मज़बूत बनाता है और बालों को बाहर से पूरे दिन सजा-संवरा रखता है। यह तेल बालों को पोषण देने के साथ उन्हें हल्का रखता है। यह प्रोडक्ट बादाम, जोजोबा, आर्गन, आलिव, अखरोट, आंवला और नारियल जैसे 7 प्राकृतिक तेलों का अनोखा मिश्रण है।
इस अवसर पर सुश्री प्रीति ए. सुरका, निदेशिका, इमामी लिमिटेड ने बताया, ‘‘इंडस्ट्री का यह अनुमान है कि लाइट हेयर आयल सबसे तेजी से बढ़ता सेगमेंट है जिसने पिछले 5 वर्षों में 25 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ोतरी की है। एक नामी ब्रांड होने के नाते इस सेगमेंट में हमारी गहरी दिलचस्पी रही है और हम ने खुद को महत्वूर्ण भागीदार के रूप में स्थापित किया है और इस परिवर्तनशील बाजार में अपने पैर जमा लिए हैं। हम इमामी परिवार में कटरीना का स्वागत् करते हैं। वे खूबसूरती की मिसाल हैं और सौम्यता की मूरत हैं। उनकी पूरी दुनिया में पहचान है। अपने आत्मविश्वास और सफलता के बल बूते उन्होंने एक ऊंचा मुकाम बनाया है। उनका आकर्षण सम्मोहक है जिससे एक सुपरस्टार के रूप में उनकी शख़्सियत और निखरती है। वे हर लिहाज से हमारे ब्रांड की छवि सामने रखती हैं और उनके इमामी से जुड़ने से हमारे ग्राहकों का हम से जुड़ाव और बढ़ेगा।’’
ब्रांड इमामी से जुड़ने के बारे में कटरीना कैफ ने कहा, ‘‘इमामी 7 आयल्स इन वन का ब्रांड एम्बेसेडर बन कर मैं बेहद खुश हूं। हर लड़की चाहती है कि उसके घने, दमकते और स्वस्थ बाल हों पर हमारे बालों को जितना नुकसान पहंचता है उसे देखते हुए लड़कियों का यह सपना पूरा होना कठिन हो जाता है। मैं जिस पेशे में हूं उसमें शूटिंग के दौरान बालों पर तेज गर्मी और तेज रोशनी पड़ती है जिससे उनको बहुत नुकसान पहुँचता है। प्रदूषण की वजह से यह नुकसान और भी बढ़ जाता है। लेकिन इमामी 7 आयल्स इन वन के रूप में मुझे ऐसी सभी समस्याओं का एक सटीक समाधान मिल गया है। इसके सभी तत्व प्राकृतिक तेल हैं जो बालों को हुए नुकसान को दूर करते हैं। उनमें नई जान डालते हैं। उनका पोषण करते और साथ ही, उनकी मजबूती और विकास को बढ़ावा देते हैं।’’
इमामी 7 आयल्स इन वन 200 मिली, 100 मिली और 3 मिली पैक में क्रमशः 120रु., 63 रु. और 1 रु. में उपलब्ध है। इसका रंग हल्का पीला है और खुशबू मनमोहक है। हल्का होने की वजह से इस आयल से आप बखूबी बालों की स्टाइलिंग भी कर सकते हैं।