नॉटिंघम। विश्व कप में अपने दोनों मैच जीत चुकी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होने के कारण तीन हफ्तों तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। शिखर धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है। इससे स्पष्ट है कि शिखर धवन तीनों हफ्तों में खेल नहीं पाते हैं तो वह 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैच खेल नहीं पाएंगे। दरअसल शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में सूजन है।?सूजन के कारण आज उनके अंगूठे की स्कैनिंग की गई।
दरअसल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे। पनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रू में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के लिए फील्डिंग की थी। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली।
अब टीम इंडिया के लिए?बड़ा सवाल ये पैदा हो गया है कि शिखर धवन की जगह किसको रिप्लेस किया जाएगा। भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल का विकल्प है। राहुल ने कुछ?मैचों में पहले भी ओपनिंग की है। सूत्रों के अनुसार, टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर का नाम आगे बढ़ाया गया है। मौजूदा परिस्थितियों को देखकर कुछ एक्सपट्र्स का कहना है कि ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।