टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार बाबर आजम को ठहराया गया. इसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन पर सवाल उठाए और कप्तानी से हटाने की मांग की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से तो नहीं हटाया, लेकिन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया. इसका असर अब कनाडा की GT20 लीग में भी देखने को मिला है. इस लीग में उनके अलावा मोहम्मद रिजवान भी खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को वैंकूवर नाइट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने बाबर की अनदेखी करते हुए रिजवान को कप्तान बनाया है.
Hear ye, hear ye! The Vancouver Knights have chosen their captain for GT20 Season 4: Sir @iMRizwanPak! 🛡️ With his mighty batting skills and sharp wicketkeeping, he's ready to lead our charge to victory. Prepare for battle, Knights! ⚔️🏏
#GT20Canada #StyleYourKnights pic.twitter.com/18JvsV10mK
— Vancouver Knights (@VKnights_) June 30, 2024
वैंकूवर नाइट्स ने क्यों बनाया कप्तान?
कनाडा में GT20 लीग का चौथा सीजन होने जा रहा है. इस बीच वैंकूवर नाइट्स ने अपने सोशल मीडिया पर रिजवान को अपना कप्तान बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों रिजवान को कप्तान बनाया गया है. वैंकूवर नाइट्स ने अपने बयान में कहा कि रिजवान को उनकी शानदार बैटिंग और विकेटकीपिंग के कारण टीम का कप्तान चुना गया है. अब बाबर आजम को रिजवान की कप्तानी में खेलना होगा. रिजवान और बाबर के अलावा पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और आसिफ अली भी इसी टीम का हिस्सा होंगे. इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा शाहीन अफरीदी भी इस लीग में खेलने वाले हैं. उन्हें टोरंटो नेशनल ने अपनी टीम में शामिल किया है.