Monday , May 13 2024
ताज़ा खबर
होम / खेल / इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की बड़ी जीत

इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की बड़ी जीत

राजकोट : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. राजकोट में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन और दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक लगाया था. उन्होंने 131 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए थे.

टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.