Friday , December 13 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थाना खकनार पुलिस ने पांगऱी पुलिया के पास दबिश देकर 5000 रुपए के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना खकनार पुलिस ने पांगऱी पुलिया के पास दबिश देकर 5000 रुपए के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

* आरोपी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में चल रहा था फरार

(सोहेल अहमद)
आम सभा, बुरहानपुर।

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फरार चल रहे ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस द्वारा ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अप. क्र 325/24 धारा 25(1-B)a,25(1-A) आर्म्स एक्ट में 5000 रूपये के ईनामी आरोपी सुनील पिता नानक सिंह सिकलीकर उम्र 30 साल निवासी पाचौरी को दबिश देकर पांगऱी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार विनय आर्य सउनि अमित हनौतिया शादाब अली शुभम पटेल संदीप कास्डे का सराहनीय कार्य रहा।