
आम सभा, सतना। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, ने अपने अधिकारियों के साथ चलित कैंटीन के साथ शहर में 26 पुलिस पॉइंट में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाक़ात की। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हाल-चाल जाना तथा उनके साथ स्वल्पाहार किया। सैनिटाइजर,मास्क और टेंपरेरी हेड कैप भी बांटे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से बैरेट कैप और बेल्ट पहनने में छूट दी गई है। क्योंकि पुलिस कार्मिक द्वारा वर्दी के साथ धारण किए जाने वाले बैरेट कैप एवं लेदर बेल्ट की धुलाई किया जाना संभव नहीं है।
Dainik Aam Sabha