Wednesday , September 24 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सिन्धु सेना द्वारा सिन्धु रत्न स्व श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

सिन्धु सेना द्वारा सिन्धु रत्न स्व श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक विशिष्ट न्यायविद, एक बड़े बुद्धिजीवी और एक देशभक्त को खो दिया -राकेश कुकरेजा

आम सभा, भोपाल : सिन्धु सेना द्वारा शहीद गेट पर वरिष्ठ अधिवक्ता ,राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक सभा एवं दीपक जलाकर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि देश के मशहूर, नामीगिरामी वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सदस्य श्री राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का 96 वर्ष की आयु में आज रविवार सुबह को उनके दिल्ली में लोधी रोड स्थित निवास पर निधन हो गया। उनके निधन से भारत ने एक विशिष्ट न्यायविद, एक बड़े बुद्धिजीवी और एक देशभक्त को खो दिया जो अंतिम सांस तक सक्रिय रहे.

आज सिन्धु सेना भोपाल द्वारा दीपक जलाकर , मोन रखकर उनको भावपूर्ण श्रधांजलि दी गई ,इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव इसरानी ने कहा कि दादा रामजेठमलानी जी निडर , ओर मुखर वक्ता थे, उनके जीवन इतिहास के पन्नो पर दर्ज होगा ।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश छवानी ने बताया कि भारत वर्ष के सिन्धी समाज की विभूति श्री जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अधेयक्ष रह चुके थे। इनकी गिनती देश के नामचीन क्रिमिनल वकीलों में की जाती रही है. उन्होंने वर्ष 2017 में वकालत से सन्यास ले लिया था. वे भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. जेठमलानी लादे गए मुकदमों के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. जेठमलानी ने 17 साल की उम्र में ही वकालत की डिग्री हासिल कर लिया था. तब नियमों में संशोधन कर उन्हें 18 वर्ष की उम्र में प्रैक्टिस करने की इजाज़त दी गई थी. जबकि नियमानुसार प्रैक्टिस की उम्र सीमा 21 वर्ष थी. भोपाल का समस्त सिंधी समाज अपने इस सिन्धु रत्न के निधन पर शोक व्यक्त करता है. इस अवसर पर जेडआरयूसीसी पश्चिम मध्य रेल के सदस्य नितेश लाल ने बताया कि निश्चित रूप से राम जेठमलानी जी के निधन से सम्पूर्ण देश के सिंधी समाज में शोक व्याप्त है भगवान उनको अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे एंव उनके परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।

इस अवसर पर सिन्धु सेना सन्त नगर अध्यक्ष सुमित आहूजा, महापंचायत के अध्यक्ष रमेश सुखरमानी,पंचायत अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी, प्रेम वाधवानी, हंसराज कृपलानी, राजकुमार दयरामनी, राजेन्द्र मनवानी, वायुदेव वाधवानी, पंचायत अध्यक्ष हंसराज कृपलानी, गुरमुखदास लखमानी, विकास वाधवानी, रवि बजाज, यशपाल तनवानी, अनिल मोटवानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन एंव युवा साथी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)